Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCourage Stories from CRPF Commandant Chetan Cheetah at CCS University Event

कैंपस में चेतन चीता सुनाएंगे बहादुरी के किस्से

चौ. चरण सिंह विवि में 21 नवंबर को सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता छात्रों को बहादुरी की कहानियाँ सुनाएंगे। चेतन चीता ने 2017 में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में नेतृत्व किया और गंभीर रूप से घायल हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 20 Nov 2024 01:43 AM
share Share

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में 21 नवंबर को सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं कीर्ति चक्र विजेता चेतन चीता बहादुरी के किस्से सुनाते हुए विद्यार्थियों में जोश भरेंगे। चेतन चीता 2017 में बांदीपोरा एवं बड़गाम में आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इस ऑपरेशन में उन्हें कई गोलियां लगी और सिर, हाथ, पेट में गंभीर चोट आई। वे 45 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जंग लड़ते रहे। उक्त ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए थे। शौर्य चक्र से सम्मानित और सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट अमित कुमार भी चेतन चीता की तरह अपनी बहादुरी के किस्से सुनाएंगे। 21 नवंबर को सीसीएसयू और आईएमसीटीएफ के संयुक्त तत्वावधान में ऑडिटोरियम में दस बजे से प्रस्तावित परमवीर वंदनम कार्यक्रम में कुछ इसी तरह के किस्से सुनने को मिलेंगे। मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ल, कन्वीनर प्रो. जयमाला एवं आयोजक सचिव डॉ. वंदना ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उक्त बातें साझा की। प्रो. शुक्ला ने कहा कि वीर सपूतों के साहस एवं बलिदान को याद रखना हमारा नैतिक एवं राष्ट्रीय कर्त्तव्य है। परमवीर वंदनम ना केवल छात्रों को इन अद्वितीय कहानियों से परिचित कराएगाा बल्कि उनमें नेतृत्व, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की भावना भी पैदा करेगा। प्रो. जयमाला के अनुसार उक्त कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार, सेना मेडल कर्नल राजेश त्यागी, कमांडेंट नरेंद्र सिंह, ग्रुप कैप्टन पंकज जैन, एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी, एयर मार्शल डॉ. देवेश वत्स, लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह भी छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। डेढ़ बजे तक प्रस्तावित इस कार्यक्रम में देशभक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

राजभवन पहुंचे छात्र, कुलाधिपति ने सौंपा रैंकिंग पत्र

क्यूएस रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष उपस्थिति दर्ज कराने और प्रदेश में पहले पायदान पर रहे चौ. चरण सिंह विवि को राजभवन ने रैंकिंग पत्र सौंपते हुए सम्मानित किया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इस बार छात्र-छात्राओं को भी बुलाया था। प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. वीरपाल सिंह एवं प्रो. अनिल मलिक के नेतृत्व में दस विद्यार्थी रैंकिंग सम्मान को पाने के लिए राजभवन गए। कुलाधिपति ने छात्रों को यह सम्मान सौंपा। छात्रों ने राजभवन का भ्रमण भी किया। ‘विवि से हमारी अपेक्षा विषय पर संदीप मिश्चा एवं मेरिका जयंत ने विवि का पक्ष रखा। छात्रों के अनुसार राजभवन जाना उनके लिए गर्व का क्षण है। छात्र प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार, मला माहेश्वरी, प्रियंका जोशी, शालू लाम्बा, मेरिका जयंत, कंचन सिसौदिया, अनुज मावी, वंशिका भारद्वाज, संदीप मिश्रा एवं शुभम शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें