Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCouple Threatened After Love Marriage in Tipinagar Police Investigation Launched

प्रेम विवाह रचाने पर युगल को मिली धमकी

Meerut News - टीपीनगर में प्रेम विवाह करने पर एक युगल को धमकियां मिल रही हैं। युवती ने थाने में तहरीर दी और कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। 22 फरवरी को शादी के बाद, 8 मई को उसके परिवार के लोग उसके घर आए और गाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम विवाह रचाने पर युगल को मिली धमकी

टीपीनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह रचाने पर एक युगल को धमकी मिल रही है। युवती ने थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने में दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह बालिग है। इसी के चलते गत 22 फरवरी को उसने अपने प्रेमी से परिवार के विरूद्ध जाकर शादी कर ली। शादी के बाद वह उसके साथ ही एक किराये के मकान में रहने लगी। आरोप है कि 8 मई को वह घर पर अकेली थी और पति ड्यूटी पर गया था। इस दौरान उसके माता-पिता, बुआ, फूफा व जीजा करीब पांच से छह लोगों को लेकर वहां आ धमके और प्रेम विवाह रचाने पर उसके साथ गाली गलौज शुरु कर दी।

उसने मना किया तो वह मारपीट पर अमादा हो गए। इस मारपीट में उसे काफी चोट आई। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। एसएचओ सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें