Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCouple s Court Marriage Leads to Conflict Over Societal Pressure

पहले कोर्ट मैरिज की, फिर दुल्हन को ले जाने से किया इंकार

प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज की, लेकिन दूल्हे ने लोक लाज के डर से दुल्हन को अपने घर ले जाने से मना कर दिया। दुल्हन ने कंकरखेड़ा थाने जाकर मदद मांगी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 11:15 PM
share Share

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके तुरंत बाद दूल्हे को लोक लाज का भय हो गया, जिसके चलते उसने दुल्हन को अपने घर ले जाने से मना कर दिया। दुल्हन ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर गुहार लगाई। सरधना रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक का पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते एक माह पूर्व प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों ने अपने परिवार को शादी के बारे में बताया तो हंगामा हो गया। परिजनों ने अपने बेटे को समाज में इज्जत खराब होने की बात कही तो उसने प्रेमिका के साथ न रहने का मन बना लिया। गुरुवार को युवती कंकखेड़ा थाने पहुंची और पुलिस को मामला बताया। पुलिस ने युवक और उसके परिवार को भी थाने बुलाया। वहीं युवती के परिवार ने उससे अपने रिश्ते तोड़ने की बात कहते हुए थाने आने से मना कर दिया। थाने में युवती प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही, जबकि युवक ने साथ ले जाने से मना कर दिया। तीन घंटे तक मामला इसी तरह चलता रहा। एसएसआई वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि दोनों पक्षों में बातचीत कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें