उपभोक्ताओं के अंगूठे लगवाकर बेच रहा राशन, रिपोर्ट दर्ज
महलवाला गांव के राशन डीलर अरविंद कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शिकायत के बाद जांच में पता चला कि उन्होंने पिछले तीन महीनों से कई राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं दिया। शिकायत के अनुसार, पॉश मशीन पर...
तमाम सख्ती होने के बावजूद भी राशन डीलर उपभोक्ताओं के हिस्से का राशन बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत होने के बाद जांच में महलवाला गांव के राशन डीलर का भ्रष्टाचार पकड़ में आया। पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी तीन माह से दर्जनों राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया। आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने राशन डीलर अरविंद कुमार के खिलाफ किठौर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि महलवाला गांव में अरविंद कुमार की राशन की दुकान हैं। गांव निवासी अनिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया था कि अरविंद पिछले तीन माह से पॉश मशीन में तो फिंगर प्रिंट ले लेता है लेकिन राशन नहीं देता। इस मामले की जांच करने वे और नायब तहसीलदार पहुंचे तो गांव में ऐसे दर्जनों राशन कार्ड धारकों ने लिखित में शिकायत दी, जिन्हें पॉश मशीन पर फिंगर लगवाने के बाद भी तीन से चार माह से राशन नहीं दिया गया। राशन डीलर की दुकान चेक करने पर राशन भी कम मिला। इससे प्रतीत होता है कि अरविंद कुमार राशन बेच रहा है। भ्रष्टाचार का मामला देखते हुए अरविंद कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत किठौर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।