कॉरपोरेट लीग: पहलवान क्लब औरंगाबाद सेमीफाइनल में
मेरठ। संवाददाता करन पब्लिक स्कूल में चल रही द्वितीय कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में सोमवार...
मेरठ। संवाददाता
करन पब्लिक स्कूल में चल रही द्वितीय कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में सोमवार को पहलवान क्रिकेट क्लब औरंगाबाद और डीएमसीसी टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया।
पहलवान क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। उज्जवल ने 60 व भूरा ने 21 रन बनाए। जवाब में डीएमसीसी टीम ने महज 19.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। सुमित कुंडू ने 46 व सुमित ने 25 रन बनाए। मुख्य अतिथि सुशील त्यागी ने बेस्ट बॉलर सर्वेश, बेस्ट कैच राजा, गेम चेंजर भोलू व मैन ऑफ द मैच उज्जवल को पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। उधर, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम ऑल इंडिया टी-20 जेएमएस क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से होगा। चेयरमैन राकेश सिंघल ने बताया कि टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। विजेता टीम को 20 हजार और उपविजेता को 12 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज को कलर टीवी मिलेगा। उपाध्यक्ष आयुष सिंघल ने बताया कि टूर्नामेंट में 14 से 22 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।