Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCorona Vaccination Half of health workers have not even been vaccinated in Meerut Division

कोरोना टीकाकरण: मेरठ मंडल में अभी आधे स्वास्थ्यकर्मियों को भी नहीं लगा टीका

मेरठ मंडल में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के चार चरण का अभियान पूर्ण हो गया है, लेकिन पहले चरण के चार राउंड में मंडल के आधे स्वास्थ्यकर्मियों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 31 Jan 2021 03:18 AM
share Share

मेरठ। मुख्य संवाददाता

मेरठ मंडल में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के चार चरण का अभियान पूर्ण हो गया है, लेकिन पहले चरण के चार राउंड में मंडल के आधे स्वास्थ्यकर्मियों को भी अभी टीका नहीं लगा है। पहले चरण में मंडल के 95 हजार 439 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है, लेकिन चार चरण में अब तक 47 हजार 26 कर्मियों को ही टीका लगा है। अब तक 49.27 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगा है। 50 प्रतिशत से अधिक ने या तो टीका नहीं लगवाया या किसी कारण से वे वंचित रह चुके हैं।

शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में सभी छह जिलों के लिए टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा फीड किया गया था। कुल 95 हजार 439 स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा फीड किया गया, जिसमें 15 जनवरी से 29 जनवरी तक चार राउंड में चले अभियान में 67 हजार 710 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया, लेकिन चार राउंड में 47 हजार 26 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगा है। अभी मंडल के छह जिलों के 48 हजार 413 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगाया जाना शेष है। वहीं मंडल में सबसे अधिक करीब 80 प्रतिशत टीका बागपत जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को लग चुका है।

---------------

इस तरह है मंडल के जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का आंकड़ा

- मंडल में कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा फीड हुआ 95,439

- चार राउन्ड में टीका का लक्ष्य रखा गया 67,710

- चार राउन्ड में टीका लगा 47,026

- टीकाकरण का कुल प्रतिशत 49.27 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें