Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCorona Seven patients died in medical 154 new positive

कोरोना : मेडिकल में सात मरीजों की मौत, 154 नए पॉजिटिव

Meerut News - जिले में कोरोना संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को 4526 सैंपल की जांच में 154 और पॉजिटिव मिले। वहीं इलाज के दौरान मेरठ मेडिकल कालेज में सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Oct 2020 03:03 AM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को 4526 सैंपल की जांच में 154 और पॉजिटिव मिले। वहीं इलाज के दौरान मेरठ मेडिकल कालेज में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मेरठ के हैं। मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है। संक्रमितों की कुल संख्या 9708 पहुंच गई है।

शनिवार को जिले के 4526 सैंपल की जांच की गई। 4526 सैंपल की जांच में 154 और पॉजिटिव मिले। शनिवार को संक्रमितों में सबसे अधिक 36 गृहणी, नौ बैंककर्मी, दो डाक्टर समेत चार हेल्थ वर्कर, दो सैन्यकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा छात्र, किसान, मजदूर भी कोरोना संक्रमित आए हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 9708 हो गई है। शनिवार को मेरठ मेडिकल कालेज में मेरठ के दो समेत सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अन्य शामली, बागपत, हापुड़ के मरीजों की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना से 239 मरीजों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें