Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCorona reached village to village record 1678 new infected in the district

गांव-गांव पहुंचा कोरोना, जिले में रिकार्ड 1678 नए संक्रमित

Meerut News - जिले में कोरोना का संक्रमण अब गांव-गांव पहुंच चुका है। शुक्रवार को जिले में रिकार्ड 1678 नए संक्रमित मिले, जिसमें 187 केवल गांवों में मिले। वहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 8 May 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on
गांव-गांव पहुंचा कोरोना, जिले में रिकार्ड 1678 नए संक्रमित

मेरठ। मुख्य संवाददाता

जिले में कोरोना का संक्रमण अब गांव-गांव पहुंच चुका है। शुक्रवार को जिले में रिकार्ड 1678 नए संक्रमित मिले, जिसमें 187 केवल गांवों में मिले। वहीं मेडिकल में नौ समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वैसे गांव-गांव के सर्वे में तीन दिनों में 329 नए संक्रमित मिल चुके हैं।

पंचायत चुनाव के बाद अब मेरठ में कोरोना का संक्रमण तेजी से हुआ है। शुक्रवार को जिले में 7177 सैंपल की जांच में 1678 नए केस की पुष्टि हुई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सावधान करते हुए कहा है कि जिले के नागरिकों से अपील है कि वे घरों से बाहर न निकलें। सावधान रहें। टीकाकरण कराएं। केवल टीकाकरण ही बचाव का रास्ता है। शुक्रवार को जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ। जैसा कि आशंका पहले से था कि पंचायत चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण होगा। उसी तरह शुक्रवार को सर्वाधिक 1678 नए केस की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 10 लोगों की मौत हुई, जबकि मेडिकल में इलाज के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हजार 673 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 669 ही रही।

------------------------

गांवों में तीन दिन में 329 नए संक्रमित

शासन के आदेश पर चल रहे गांव-गांव के सर्वे ने अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। जिले के विभिन्न गांवों में तीन दिन में 329 नये संक्रमित मिले। हालांकि घर-घर जांच में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की संख्या 3419 है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में इस बात को लेकर हड़कंप मचा कि ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को 1036 संदिग्ध मरीजों में से 786 के सैंपल जांच में 187 संक्रमित मिले, जो 24 प्रतिशत से अधिक है। साफ है कि पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से संक्रमण हो रहा है। दौराला क्षेत्र में ही सबसे अधिक 83 संक्रमित मिले। वहीं मवाना में 55, सरूरपुर क्षेत्र में 21, खरखौदा क्षेत्र में 17 संक्रमित मिले।

नए क्षेत्रों में फैल रहा संक्रमण

शुक्रवार तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले में जयभीमनगर, शास्त्रीनगर, राजेन्द्रनगर-कैलाशपुरी, गंगानगर, पल्हैड़ा, मलियाना, लल्लापुरा, सेन्ट्रल मार्केट, कंकरखेड़ा, रजबन, पल्लवपुरम, मोदीपुरम, नंगलाबट्टू, रजपुरा और ब्रहमपुरी सबसे अधिक संक्रमण वाला क्षेत्र है।

टीकाकरण ही एकमात्र उपाय

टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। ऐसे में वैक्सीन के टीकाकरण का लाभ उठाएं। निर्धारित स्थानों पर पंजीकरण कराकर वैक्सीन अवश्य लें। सावधान रहें -के.बालाजी, डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें