कोरोना संक्रमित सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत
Meerut News - दौराला में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। त्रिस्तरीय चुनाव के समाप्त होने के बाद बढ़े संक्रमण की चपेट में आकर चुनाव...
दौराला। संवाददाता
दौराला में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। त्रिस्तरीय चुनाव के समाप्त होने के बाद बढ़े संक्रमण की चपेट में आकर चुनाव ड्यूटी से लौटे कर्मचारी मौत का शिकार हो रहे हैं।
दौराला निवासी देवेन्द्र कुमार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अधिशासी अभियंता नलकूप खंड मेरठ के चालक के पद पर दौराला ब्लॉक में तैनात थे। बताया कि उनकी ड्यूटी हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान अधिकारी के रूप में लगी थी। इस दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए और उपचार के दौरान उनकी सोमवार रात मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।