मेरठ में कोरोना खतरनाक: 47 प्रतिशत पहुंचा सक्रमण दर
Meerut News - मेरठ जिले में कोरोना अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। 24 घंटे का औसत निकाला जाए तो 100 में से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित। सोमवार को 47 प्रतिशत पहुंच...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
मेरठ जिले में कोरोना अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। 24 घंटे का औसत निकाला जाए तो 100 में से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित। सोमवार को 47 प्रतिशत पहुंच गया गया जिले का कोरोना संक्रमण दर। इतना संक्रमण दर जिले में कभी नहीं हुआ।
सोमवार को जिले में 4656 सैंपल की जांच हुई। हालांकि जांच के लिए 6622 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 4656 सैंपल की जांच में 2190 नये संक्रमित मिले, जो मेरठ जिले का एक रिकार्ड है। वैसे संभवत: इतना अधिक संक्रमण दर 47 प्रतिशत लखनऊ के बाद सर्वाधिक है। हालांकि सोमवार को तो मेरठ में संक्रमितों की यह संख्या प्रदेश के सभी जिलों को पीछे छोड़ गया। उधर, मेरठ मेडिकल कालेज में 13 लोगों की मौत हुई, जिसमें नौ व्यक्ति केवल मेरठ के रहे। वहीं अन्य अस्पतालों में 10 की मौत हो गई। कुल 736 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हजार 682 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के दावों के अनुसार 6442 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1658 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कुछ भी कहे, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहतर खतरनाक स्थिति में है।
------------------------
चार घंटे मेडिकल कालेज में रहे डीएम, हाईकोर्ट में देना है जवाब
उधर, डीएम के बालाजी समवार को करीब चार घंटे तक मेडिकल कालेज में रहे। आक्सीजन की कमी के कारण मौत, संतोष कुमार के शव का अंतिम सस्कार समेत कई मामलों में मेडिकल कालेज के प्राचार्य और अन्य चिकित्सकों के साथ बातचीत का दौर चला। मेडिकल कालेज के अधिकारियों के अनुसार हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में डीएम को जवाब देना है। आक्सीजन की कमी के कारण जिले में मौत को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी फटार लगाई है। विस्तृत रिपोर्ट दाखिल किया जाना है। हाईकोर्ट में जवाब को लेकर डीएम अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज में विचार-विमर्श करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।