Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCorona explosion 58 new patients found number of infected started increasing in Kovid hospitals

कोरोना विस्फोट : 58 नए मरीज मिले, कोविड अस्पतालों में बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अप्रैल में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 April 2021 03:12 AM
share Share

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अप्रैल में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को 75 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक दिन पहले गुरुवार को 64 नए मरीज मिले थे। वहीं, शनिवार को 58 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। मेडिकल के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है। इसमें से छह कोरोना संक्रमित मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

इन इलाकों में बढ़े मामले

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार अब कई नए इलाके कोरोना की जद में आ गए हैं। यशोदा कुंज, बुढ़ाना गेट, सदर, दौराला, सोमदत्त सिटी, खरखौदा, सुभाष नगर, देव लोक कॉलोनी में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, शास्त्रीनगर, सरधना, सैनिक विभाग और डिफेंस कॉलोनी मवाना रोड में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। दूसरी तरफ अकेले बच्चा पार्क, लोहियानगर, सदर, जागृति विहार, विक्टोरिया पार्क समेत फूलबाग कॉलोनी आदि में 64 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई।

संपर्क वालों की फोकस सैंपलिंग

नए संक्रमित मिले कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनके सभी सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा फोकस सैंपलिंग में जुट गया है। कोरोना जांच का रोजाना का आंकड़ा छह हजार के करीब पहुंच गया है।

होम आईसोलेशन के मरीजों की संख्या पहुंची 272

मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 23 पर पहुंच गई है। इसके अलावा आनंद अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में कई मरीज भर्ती हैं। वहीं, होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 272 पहुंच गई है।

कोरोना अपडेट

नए मामले - 58

कुल संक्रमित अब तक मेरठ में 22016

सैंपल की जांच हुई 5254

मौत-कोई नहीं

होम आइसोलेशन अब तक-272

अब तक हुई मौत 410

मरीजों की छुट्टी - 31

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें