कोरोना विस्फोट : 165 मरीज मिले, आज आएंगे मंत्री सुरेश खन्ना
जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 22,573 के पार पहुंच गई है। गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार...
जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 22,573 के पार पहुंच गई है। गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में इस साल के सबसे ज्यादा 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों में अधिकांश शहर के पॉश कॉलोनियों के हैं। इस आकड़े पर गौर करें तो पॉश कॉलोनियों में कई परिवार तो ऐसे हैं, जिनके घर के सभी सदस्य कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं।
इन इलाकों में फोकस सैंपलिंग
गंगानगर, सदर, इस्लामाबाद, जागृति विहार, हनी गोलफ, कंकरखेड़ा, हाईडिल कॉलोनी, पल्लवपुरम, अप्पू एनक्लेव, शीलकुंज, शिवाजी रोड डीएम आवास के सामने, रजबन, शास्त्रीनगर, नौचंदी ग्राउंड इन इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इन इलाकों में फोकस सैंपलिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में विशेष टीम लगाई है।
नए मरीज सबसे ज्यादा
165 मरीजों में 70 फीसदी कोरोना पॉजिटिव नए हैं। इनमें से संपर्क वाले मरीजों की संख्या 30 फीसदी है। नए मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अब स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क वालों की तलाश में लग गया है।
चिकित्सक, बैंककर्मी से नौकरीपेशा भी शामिल
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बैंककर्मी, गृहणी, नौकारी, छात्र, पेंशनर्स, शिक्षक, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आर्मी, मेड समेत व्यापारी शामिल हैं। अब अधिकांश नौकरीपेशा कोरोना की चपेट में हैं।
कोरोना अपडेट
नए मामले - 165
कुल संक्रमित अब तक मेरठ में 22573
सैंपल की जांच हुई 6689
मौत-कोई नहीं
होम आइसोलेशन अब तक-437
अब तक हुई मौत 413
मरीजों की छुट्टी - 23
मेडिकल अस्पताल का दौरा करेंगे चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इस दौर वह कोरोना का इलाज, जांच, टीकाकरण और व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस सूचना से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कॉलेज में देर रात तक साफ-सफाई समेत टीकाकरण, कोरोना अस्पताल, इमरजेंसी समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था बनाने में लगे रहे। बाथरूम, वार्ड समेत अन्य को चकाचक कर दिया गया है। भर्ती मरीजों की सूची बना ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।