Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCorona blast occurred in Sardhana 60 positive

सरधना में हुआ कोरोना ब्लॉस्ट, 60 पॉजिटिव

Meerut News - सरधना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के साथ-साथ देहात में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। सरधना तहसील का एक भी गांव कोरोना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 17 May 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

सरधना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के साथ-साथ देहात में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। सरधना तहसील का एक भी गांव कोरोना से अछूता नहीं है। हर गांव में कोरोना के मरीज हैं। रविवार को सरधना में कोरोना का बम फूटा। 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। अधिकतर लोग देहात क्षेत्र के हैं। एक साथ इतने मरीज पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व लगभग 75 सैंपल आरटीपीसीआर के जांच के लिए लैब भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट रविवार को उन्हें प्राप्त हुई है। उस रिपोर्ट में 60 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनमें 18 लोग अलीपुर गांव के एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा दशरथपुर के सात, दौलतपुर के पांच, खेड़ा के पांच, नंगली साधारण के दो, कपसाड़ के दो, छबड़िया का एक और बाकी लोग सरधना नगर के पॉजिटिव आए हैं जबकि रविवार को एंटीजन किट से हुई 106 लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. राजेश ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। डॉ. राजेश ने कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को बताया है। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने और भीड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें