मेरठ कॉलेज में वोट पर कोरोना का संकट

मेरठ कॉलेज में प्रबंध समिति के 18 अप्रैल को प्रस्तावित चुनाव पर कोरोना संकट का साया पड़ने की आशंका है। चुनाव में 1422 वोटर हैं, लेकिन बढ़ते कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 April 2021 03:22 AM
share Share

मेरठ कॉलेज में प्रबंध समिति के 18 अप्रैल को प्रस्तावित चुनाव पर कोरोना संकट का साया पड़ने की आशंका है। चुनाव में 1422 वोटर हैं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण से मतदान कम होने के आसार हैं। कॉलेज में करीब चार सौ सदस्य दूसरे जिले अथवा राज्यों से हैं। अधिकांश सदस्य 60 साल से ऊपर के हैं। ऐसे में ये वोटर चुनाव से किनारा कर सकते हैं। कॉलेज में एक हजार वोट पड़ने का ही अनुमान है।

मेरठ कॉलेज में 18 अप्रैल को सुबह नौ से शाम चार बजे तक तक सात बूथ पर वोट डाले जाने हैं। कॉलेज में संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की विशेष व्यवस्था की गई है। काउंटर दूर-दूर बनाए जाएंगे। वोट डालने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज भी कराया जाएगा। चूंकि चुनाव में मात्र दो दिन बाकी हैं, ऐसे में आज मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कॉलेज ने जिला प्रशासन से भी चुनाव के लिए अनुमति देने का पत्र भेजा है। प्रशासन इस पर भी आज निर्णय कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें