Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsControversy at Meerut College Acting Principal Challenges Appointment of Prof Manoj Rawat

प्रो.युद्धवीर सिंह पहुंचे हाईकोर्ट

Meerut News - मेरठ कॉलेज में प्रो. मनोज रावत की प्राचार्य के रूप में नियुक्ति को लेकर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उच्च शिक्षा निदेशक लगातार आदेश दे रहे हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Sep 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ कॉलेज में आयोग से चयनित प्रो.मनोज रावत को बतौर प्राचार्य ज्वाइन कराने के मामले में वर्तमान में कार्यरत कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.युद्धवीर सिंह हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। प्रो.युद्धवीर ने आयोग के उस आदेश को स्टे करने की मांग की है जिसमें प्रो.मनोज रावत को मेरठ कॉलेज में बतौर प्राचार्य नियुक्त किया गया है। इस मामले में प्रो.मनोज रावत भी पहले से हाईकोर्ट में हैं। उच्च शिक्षा निदेशक और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कॉलेज प्रबंध समिति को लगातार डॉ.मनोज रावत को ज्वाइन कराने के आदेश दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलेज ने हाल में विवि से अनुमोदित प्रबंध समिति नहीं होने की बात कही थी, लेकिन विवि ने मंगलवार को इसे भी अनुमोदित कर दिया। बावजूद इसके डॉ.मनोज रावत को ज्वाइन नहीं कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें