Controversial Transfer of 117 Employees at Chaudhary Charan Singh University Raises Questions तबादले पर कर्मचारियों में रोष, वर्षों से जमे नहीं हटे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsControversial Transfer of 117 Employees at Chaudhary Charan Singh University Raises Questions

तबादले पर कर्मचारियों में रोष, वर्षों से जमे नहीं हटे

Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में 117 कर्मचारियों के अचानक तबादले पर सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का दावा है कि कई लोग 10-20 साल से एक ही विभाग में हैं और उन्हें हटाया नहीं गया। प्रशासन ने नियमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
तबादले पर कर्मचारियों में रोष, वर्षों से जमे नहीं हटे

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में राजभवन एवं शासन के आदेशों का हवाला देकर एक ही झटके में किए 117 कर्मचारियों के तबादलों पर सवाल उठने लगे हैं। कर्मचारियों का दावा है कि अधिकांश विभागों में 10-20 साल से जमे कई कर्मचारी हटाया ही नहीं गए। प्रशासन, गोपनीय एवं बीएड सेल में इन कर्मचारियों की तैनाती के आरोप लगे हैं। कर्मचारियों ने दावा किया कि उक्त तबादले में ऐसे भी कर्मचारी हटाए गए, जिन्होंने अभी न्यूनतम तीन साल भी पूरे नहीं किए थे। कर्मचारियों के अनुसार राजभवन एवं शासन ने तबादले के जो आदेश दिए हैं उसमें एक ही सीट एवं विभाग में दशकों से जमे कर्मचारियों को पहले हटाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उक्त विभाग में ऐसे कर्मचारी अब भी कार्यरत हैं जिन्हें 10 से 15 साल तक हो गए हैं। कुछ ऐसे हैं जो 20 साल से एक ही विभाग में जमे हैं। कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के फैसले पर सवाल उठाए हैं। हालांकि रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार अधिकांश कर्मचारियों के तबादले नियमों के अनुसार हुए हैं। जो बचे हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही इन कर्मचारियों के भी ट्रांसफर हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।