डबल मर्डर के पीछे सुपारी किलर का कनेक्शन?
नकाबपोश बदमाश, अपाचे बाइक और टारगेट पर सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार वीरसिंह और उनकी पत्नी। लूटपाट का इरादा और छीनाझपटी भी हुई, लेकिन इस सबके बीच ऐसा कैसे हुआ कि पति और पत्नी दोनों को ही मारा गया और एक...
नकाबपोश बदमाश, अपाचे बाइक और टारगेट पर सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार वीरसिंह और उनकी पत्नी। लूटपाट का इरादा और छीनाझपटी भी हुई, लेकिन इस सबके बीच ऐसा कैसे हुआ कि पति और पत्नी दोनों को ही मारा गया और एक तीसरे चश्मदीद को कातिला जिंदा छोड़ गए। एक यही बात पुलिस को खटक रही है। हालांकि परिवार और चश्मदीद लूट के विरोध पर हत्या की बात बता रहे हैं, लेकिन पुलिस सुपारी लेकर हत्या करने वाले कुछ शूटरों का भी रिकार्ड जुटा रही है। इस काम के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।
खरखौदा में ठेकेदार व पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी के कत्ल की कहानी अभी उलझी हुई है। कई ऐसे प्वाइंट हैं जो पुलिस की जांच को अभी से भटका रहे हैं। पुलिस कत्ल की वजह तलाशने में लगी है ओर यहीं से जांच दो दिशा में फोकस हो रही है। चश्मदीद विमला का कहना है कि लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई। पुलिस इस बयान पर जांच कर रही है, लेकिन रंजिश की लाइन पर भी काम किया जा रहा है। चूंकि वीरसिंह ने प्रधानी से लेकर बीडीसी के चुनाव लड़े हैं और ठेकेदारी भी करते थे, ऐसे में पुलिस मान रही है कि कारोबार की प्रतिस्पर्धा हो सकती है। पुलिस इस लाइन को इसलिए भी सही मान रही है,चूंकि हमलावरों ने केवल वीरसिंह और उनकी पत्नी को ही निशाना बनाया था। कातिलों ने ये भी तसल्ली की थी कि वीरसिंह मरा है या नहीं। गोली मारने के बाद नब्ज टटोली और इसके बाद बदमाश फरार हुए थे। इन सब बातों को लेकर पुलिस का ज्यादा फोकस रंजिश पर ही हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि किसी ने या तो सुपारी देकर कत्ल कराया है, या फिर कातिलों में वीरसिंह का कोई परिचित शामिल हैं। यही कारण है कि बदमाशों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी दोनों लाइन पर काम करने की बात कह रहे हैं। क्राइम ब्रांच को घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों का बीटीएस उठाने का काम दिया गया है। इसके अलावा ये पता किया जा रहा है कि हाल फिलहाल में कोई सुपारी किलर इलाके में एक्टिव तो नहीं था। लोकल इनपुट भी जुटाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।