पालिका और स्वास्थ्य विभाग के बीच बनेगी सहमति, विवाद निपटने के आसार
Meerut News - नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के मध्य दस सालों से पुराने महिला अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद के थमने के आसार बन गए हैं। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने...
मवाना। संवाददाता
नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के मध्य दस सालों से पुराने महिला अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद के थमने के आसार बन गए हैं। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने दोनों विभागों के अफसरों को एक माह में इस विवाद को समाप्त करने के आदेश दिए हैं।
नगर में हाईवे किनारे बहुत पुराना महिला अस्पताल भवन है जो वर्तमान में जर्जर हालत में है। इस भवन में 15 साल पहले महिला डॉक्टर बैठती थी और महिलाओं का इलाज करती थी लेकिन 12 सालों से महिला चिकित्सक सीएचसी में बैठने लगी तो यह भवन खाली हो गया। भवन खाली होने के बाद करीब पांच-छह साल अग्निशमन दल के कर्मियों ने विभागीय भवन निर्माण होने तक यहां डेरा डाले रखा। कई वर्षों से यह भवन और परिसर खाली पड़ा है। इस भवन और परिसर को लेकर मवाना नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग में विवाद पैदा हो गया। दोनों ही विभाग इसे अपना बताने लगे। बाद में यह विवाद उच्च न्यायालय में चला गया जहां यह लंबित है।
दो साल पहले शासन ने स्वास्थ्य विभाग से मवाना नगर के लोगों की सहुलियतों के लिए सौ बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव मांगा तो अतिरिक्त सीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम ने इस मामले को पालिका बोर्ड की बैठक में रखा, जिस पर बोर्ड ने मौखिक रूप से सहमति दे दी लेकिन उच्च न्यायालय में विवाद चलता रहा। पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने परिसर में सौ बेड का अस्पताल बनाने को डेढ़ माह पहले डीएम को पत्र दिया था।
मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह 18 मई को मवाना सीएसची का निरीक्षण करने आए तो उन्हें मवाना नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे विवाद की जानकारी मिली। दोनों विभागों के अफसरों की बात सुनी। पालिका अफसर ने तर्क दिया कि वे जमीन सौंपने को तैयार है लेकिन हाईवे किनारे की जमीन पालिका को चाहिए ताकि पालिका वहां पर निर्माण कर अपनी आय बढ़ा सके। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने पालिका के तर्क को सुना और उसे वाजिब बताया। उन्होंने मवाना नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कहा कि एक माह में इस विवाद को समाप्त कर उन्हें रिपोर्ट भेजें। एसडीएम कमलेश कुमार और सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंडलायुक्त ने इस विवाद को जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं।
---------------------------
बाइक चोर सरगना पकड़ा
फोटो
मवाना। संवाददाता
पुलिस ने नगर से कई बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह नगर से कई बाइकें चुराकर किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना निवासी एक व्यक्ति को बेचता है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और चोरी गई बाइक से मिले दो हजार रुपये बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने बताया कि मवाना निवासी दिलशाद हाईवे किनारे चश्मों से भरा बैग लेकर घूमता रहता है और हाईवे किनारे खड़ी बाइकों को चोरी कर लेता है। वह यहां से चुराई गई बाइकों को किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में चार हजार रुपये में बेच देता है। 15 दिन पहले एचडीएफसी बैंक के बाहर से आरोपी ने सचिन की बाइक चुराई थी, तभी से पुलिस इसकी तलाश में लगी थी। शनिवार देर शाम इसे हस्तिनापुर रोड बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।