Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCongress MP Imran Masood Demands Justice for Rape Victim in Meerut

यह देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा : इमरान मसूद

Meerut News - मेरठ में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रामपुर की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बच्ची को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दी जाए। उन्होंने समाज में नफरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 21 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
यह देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा : इमरान मसूद

मेरठ। रामपुर की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिलने रविवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बच्ची और उनके परिजनों से मुलाकात की। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बच्ची को इंसाफ मिलना चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषी को जल्द से जल्द सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि वह हर तरह से बच्ची के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में रामपुर जैसी घटना प्रयागराज, बनारस, कासगंज में हुई हैं। रामपुर की बच्ची के साथ निर्भया कांड जैसी विभत्स घटना हुई। प्रशासन और सरकार सख्ती से कार्रवाई करे ताकि यह नजीर बने। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा, सरकार को सौहार्द्र पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को देखना चाहिए कि कैसे वहां के लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए। लोगों को समझना होगा कि जो भी नफरत की बात करे उसका बहिष्कार करें। नफरत के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए। पतियों की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि समाज का विघटन हो रहा है। प्रबुद्ध लोगों को समाज के लिए आगे आना चाहिए। सांसद इमरान मसूद के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, धूम सिंह गुर्जर, सलीम खान, डॉ. बबीता गुर्जर, सैयद रिहानुद्दीन, विनोद सोनकर, सुमित शर्मा, डॉ. अशोक आर्य, शिवकुमार शर्मा, यूसुफ अंसारी, डॉ. जाहिद वाहिद, रीना शर्मा, सुमित विकल, पवन थापा, इकराम पार्षद, राजू यादव रहे।

शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी से भी मिले इमरान मसूद

सांसद इमरान मसूद ने शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी से भी मुलाकात की। सांसद ने प्रो. जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी के इंतकाल पर गहरा दुख व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें