Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsConflict tension between villagers of Datavali and Maidpur in Bhavnpur

भावनपुर में दतावली और मैदपुर के ग्रामीणों में टकराव, तनाव

Meerut News - भावनपुर के मैदपुर और दतावली गांव के ग्रामीणों के बीच गुरुवार रात को टकराव हो गया। कार से साइड लगने को लेकर दतावली के युवकों ने मैदपुर गांव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 Oct 2020 01:55 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ/भावनपुर। हिटी

भावनपुर के मैदपुर और दतावली गांव के ग्रामीणों के बीच गुरुवार रात को टकराव हो गया। कार से साइड लगने को लेकर दतावली के युवकों ने मैदपुर गांव के ग्रामीणों की पिटाई की कर दी। सूचना पर मैदपुर गांव के लोगों ने दतावली पहुंचकर हंगामा कर दिया। दोनों गांव के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान टकराव हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। हमला करने वाले तीन युवकों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ भी तहरीर दी गई है।

मैदपुर गांव में गुरुवार देरशाम फैजल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के बाद कुछ रिश्तेदार रात को ही गांव जाने के लिए चल पड़े। फैजल के कुछ परिचित रात को गोकुलपुल पहुंचे और यहां से मैदपुर गांव में फोन कर दिया। बताया कि कोई सवारी नहीं मिल रही। इसके बाद रात को ही आमिर, आसिफ और रौनक एक कार लेकर मेहमानों को लाने के लिए गोकुलपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान दतावली गांव से गुजरने के दौरान गांव में शिव मंदिर के बाहर खड़े दो युवकों राहुल और चारू को मामूली से साइड लग गई। इसी बात को लेकर राहुल और उसके साथियों ने गाली गलौज कर दी और कार को रोक लिया। इसके बाद कार सवार आसिफ, आमिर और रौनक से मारपीट कर दी। आरोप है कि उन्हें जमकर पीटा और कार में तोड़फोड़ कर दी। इस बात की सूचना रौनक ने फोन पर मैदपुर गांव में परिजनों को दी। सैकड़ों लोग रात को ही दतावली गांव में पहुंच गए। दोनों गांव के लोग आमने सामने आ गए। टकराव हो गया। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह से दोनों पक्ष को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को थाने पहुंचाया। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। मैदपुर के ग्रामीणों की ओर से राहुल और उसके साथी चारू को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ भी तहरीर दी। रात करीब 12 बजे मामला कुछ शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें