सड़क चौड़ीकरण को लेकर एनएचएआई अफसरों और व्यापारियों में नोकझोंक
Meerut News - हापुड़ रोड पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों और एनएचएआई अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। व्यापारियों ने कहा कि एक तरफ 17 मीटर और दूसरी तरफ 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है।...
हापुड़ रोड पर सड़क चौड़ीकरण मामले को लेकर बुधवार को संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों, व्यापारियों और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। व्यापारियों ने हंगामा किया। कहा कि एक तरफ से सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जा रहा है, दूसरी तरफ से 18 मीटर चौड़ी सड़क की जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है। दोनों तरफ कार्य एक समान ही किया जाए। व्यापारी नेताओं ने कहा कि व्यापारियों की उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएसएआई के अफसरों की टीम के हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचने पर व्यापारियों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, मंत्री प्रदीप शर्मा, अशोक रस्तोगी, रजनीश कौशल, संदीप रेवड़ी, अंकित गुप्ता मनु, धनंजय कालिया, सत्येंद्र अग्रवाल, नीरज त्यागी, सुधीर रस्तोगी, गजेंद्र शर्मा, राजीव गुप्ता काले, राजीव गोयल, मयंक जैन, सुधांशु जी महाराज, ललित गुप्ता अमलू, अनुज वशिष्ठ पहुंच गए। कुछ देर में मेरठ व्यापार मंडल के जीतू सिंह नागपाल, उमाशंकर खटीक आदि भी पहुंचे।
व्यापारियों ने एनएचएआई अधिकारियों से विरोध जताते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एक तरफ से सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ से 18 मीटर चौड़ी सड़क की जा रही है, जो कि न्याय संगत नहीं है। कहा कि सड़क की चौड़ाई 17 मीटर रखी जाए अथवा 18 मीटर रखी जाए। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई एक सामान हो। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो संयुक्त व्यापार संघ किसी बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। नोकझोक के दौरान मंत्री ललित गुप्ता और अंकुर गोयल ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों के साथ अगर अन्याय हुआ तो चाहे हमें धरना पर बैठना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे। इधर, सरदार जीतू सिंह नागपाल ने चेतावनी दी यदि व्यापारियों की एक दुकान भी टूटी तो हापुड़ अड्डे पर ही रोड जाम कर धरने पर बैठेंगे। इसके बाद उन्होंने डीएम दीपक मीणा से भी बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।