Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsConflict Over Plot Deal in Meerut One Arrested Others at Large

प्लॉट के सौदे को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में प्लॉट के सौदे को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। वसीम ने परवेज को प्लॉट का सौदा किया था, लेकिन वसीम ने इसे किसी और को बेच दिया। इस पर दोनों में मारपीट हुई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 March 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट के सौदे को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक गिरफ्तार

मेरठ। कार्यालय संवाददाता लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में प्लॉट के सौदे को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

समर गार्डन निवासी वसीम का क्षेत्र में एक प्लॉट है। उसने लक्खीपुरा निवासी परवेज ने प्लॉट का सौदा किया। परवेज ने दो लाख रुपये वसीम को बयाने के तौर पर दे दिए। मंगलवार को परवेज को पता चला कि वसीम ने प्लॉट का सौदा किसी और से कर दिया है। परवेज बात करने वसीम के पास पहुंचा तो दोनों में मारपीट हो गई। सूचना पाकर लिसाड़ीगेट थाने से दरोगा कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष उनके सामने भी मारपीट पर अमादा दिखे। इसके बाद फोर्स को बुला लिया गया। फोर्स के आने से पहले ही आरोपी भाग निकले। रात में ही मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस ने फरदीन को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि मुकदमे में वसीम, साजिदा बानो निवासीगण मदीना कालोनी, परवेज उर्फ पिंटू, आशू, जुनैद अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें