हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग को लेकर संघर्ष, सड़क जाम
Meerut News - मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। जमकर मारपीट हुई। सड़क पर अफरातफरी का...
मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। जमकर मारपीट हुई। सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। थाने पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
किठौर थाना क्षेत्र के गेसुपुर गांव से कुछ लोग अपने एक मरीज को देखने मंगलवार शाम हॉस्पिटल आए थे। उन्होंने अपना वाहन हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ा कर दिया। पार्किंग की पर्ची को लेकर उनकी पार्किंग संचालक से कहासुनी हो गई। तीमारदार एकत्रित हुए तो दूसरी तरफ पार्किंग वाले ने भी कुछ लड़के बुला लिए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विवाद सड़क तक आ गया। दोनों तरफ से एक दूसरे को सड़क पर गिरा-गिरकर पीटा गया। इसके चलते गढ़ रोड पर जाम लग गया। गढ़ से मेरठ आने वाली रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मेडिकल पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। चूंकि दोनों पक्ष से कुछ लड़के नाबालिग थे, इसलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिकायत नहीं करने का फैसला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।