हस्तिनापुर नगर पंचायत में सभासदों और चेयरपर्सन पति के बीच तनातनी
Meerut News - हस्तिनापुर के नगर पंचायत परिसर में चेयरपर्सन के पति और सभासदों के बीच शनिवार को तीखी नोकझोंक हुई। सभासदों ने चेयरपर्सन पति पर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाने पर तहरीर दी गई...
हस्तिनापुर। नगर पंचायत परिसर में चेयरपर्सन पति व सभासदों के बीच शनिवार को जमकर नोकझोंक हुई। इस मामले में सभासदों ने चेयरपर्सन पति पर गाली गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। सभासद प्रदीप नागर,‚ दिवाकर दत्ता‚ अमित कुमार‚ रोहित कुमार‚ अभिषेक कुमार‚ देव मंडल, सपना‚ कमला देवी‚ पिंकी आदि ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे वे सभी अपने-अपने वार्ड की समस्या को लेकर नगर पंचायत गए थे। उस समय कार्यालय में चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार अपने अन्य साथियों के साथ बैठे थे। आरोप लगाया कि सभासदों को देखते हुए चेयरपर्सन पति ने सभी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद चेयरपर्सन पति व सभासदों के बीच काफी गहमागहमी हुई। कहा कि चेयरपर्सन पति सरकारी नौकरी में है और यह नौकरी न करके अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में एक वीडियो भी प्रसारित हो रही है, जिसमें नगर पंचायत में गहमागहमी का माहौल है। इसके बाद सभी सभासद थाने पर मौजूद सीओ मवाना सौरभ सिंह से मिले और सारी घटना की जानकारी दी। सीओ मवाना ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, चेयरपर्सन पति प्रवीण कुमार का कहना है कि वह अपने किसी कार्य से वहां गए थे। ये लोग पहले से ही योजना बनाए हुए थे। सभासदों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।