Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCommissioner Reviews UP-Haryana Border Issues and IGRS Complaints in Meeting

हरियाणा और यूपी की सीमा पर लगाए जाएं पत्थर

Meerut News - मेरठ में शनिवार को कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने यूपी-हरियाणा सीमा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीमा पर मिट्टी की जांच और पत्थर लगाने के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा और यूपी की सीमा पर लगाए जाएं पत्थर

मेरठ, मुख्य संवाददाता कमिश्नर डॉ‌ .ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने शनिवार को आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा के संबंध में सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व शामली के अधिकारियों के साथ बैठक की। कमिश्नर ने कहा कि हरियाणा और यूपी की सीमा पर मिट्टी की जांच कराते हुए पत्थर लगाए जाएं।

कमिश्नर ने समीक्षा में कहा जो गांव हरियाणा में शामिल हुए हैं और हरियाणा के गांव जो इन जिलों में शामिल हुए हैं उनके अभिलेख के आदान-प्रदान की जानकारी प्राप्त करते हुए गांव के भूमि अभिलेखों का विश्लेषण कराया जाए। उन्होंने कहा हरियाणा के गांवों के जो अभिलेख प्राप्त नहीं हुए हैं उनको प्राप्त करने के लिए कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश, हरियाणा सीमा पर मृदा परीक्षण कराते हुए पिलर्स लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ध्यान रखा जाए कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के पिलर समान डिजाइन के हों। बैठक में अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, डीएफओ राजेश कुमार सहित सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व शामली जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आईजीआरएस की भी हुई समीक्षा

कमिश्नर ने इसके साथ जनशिकायतों को लेकर आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें