सुनील पाल ने वीडियो बनाकर की यूपी पुलिस की तारीफ
Meerut News - कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने अपहरण के मामले में यूपी पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने एक वीडियो में अपहरण के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। सुनील का अपहरण 2 दिसंबर...
कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर यूपी पुलिस की तारीफ की है। वीडियो में उन्होंने अपने अपहरण का जिक्र किया है। अपहरण करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर प्रदेश सरकार का आभार जताया है। इस मामले में मेरठ पुलिस एक आरोपी और बिजनौर पुलिस चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है। लवी समेत पांच आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम लगी है। हास्य अभिनेता सुनील पाल का दो दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था। सुनील पाल को हरिद्वार में दो दिसंबर की रात एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ रकम बिजनौर के लवीपाल ने एडवांस भेजी थी। इसके बाद सुनील पाल का हवाई जहाज का टिकट कराया। इसके बाद दिल्ली-मेरठ के बीच सुनील पाल का अपहरण कर उन्हें बिजनौर ले गए और वहीं बंधक बनाकर रखा। सुनील पाल से आठ लाख रुपये फिरौती वसूली गई और इस रकम को मेरठ के दो सर्राफ कारोबारी के खातों में ट्रांसफर कराया। इन सर्राफ कारोबारियों के प्रतिष्ठान से आरोपियों ने सोने के जेवर खरीदे थे। बाद में सुनील पाल को अपहरण करने वाले गैंग ने रिहा कर दिया था। सुनील पाल ने तीन दिसंबर की देररात मुंबई पहुंचने के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जांच मेरठ लालकुर्ती पुलिस को दी गई। खुलासा हुआ कि अभिनेता मुश्ताक खान का भी इसी गिरोह ने अपहरण किया था। मेरठ पुलिस ने गिरोह में शामिल अर्जुन को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सुनील पाल ने वीडियो बनाकर जताया आभार
हास्य कलाकार सुनील पाल ने एक मिनट 11 सेकेंड की एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर अपलोड की है। यह वीडियो कुछ इस तरह से है।
नमस्कार दोस्तों,
जैसा कि आप लोग और पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा यूपी में मेरठ के पास अपहरण कर लिया गया था। मैं बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा योगी सरकार को, जिनके निर्देशन में यूपी पुलिस और मेरठ पुलिस ने बड़ी बहादुरी से केस का खुलासा किया। जितने भी आरोपी थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। एक अपराधी को तो मुठभेड़ में पैर पर गोली लगी है। आरोपियों को सख्त सजा मिल रही है। जल्द ही सच का खुलासा होगा और सत्य सामने आएगा कि अपहरण में कौन कौन शामिल थे। भगवान न करे कि कभी किसी के साथ ऐसी समस्या हो। और कैसे होगी...हमारे योगी सरकार है न निपटने के लिए। आदरणीय योगी जी, माननीय योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा यूपी के ऐसे ही मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस को ऐसे ही निर्देशन देते रहे। सत्यमेव जयते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।