लवी पाल की कस्टडी रिमांड को करना होगा इंतजार
Meerut News - मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल की कस्टडी रिमांड का प्रयास अभी भी लंबित है। बिजनौर पुलिस कोर्ट नहीं पहुंची, जिससे सुनवाई टल गई। सुनील पाल को 2 दिसंबर को अगवा किया...
मेरठ। कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले के मुख्य आरोपी लवी पाल की कस्टडी रिमांड का प्रयास कर रही लालकुर्ती पुलिस को अभी और इंतजार करना होगा। शुक्रवार को बिजनौर पुलिस लवी पाल को लेकर कोर्ट नहीं पहुंची, जिस कारण सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टल गई है। कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर को नेशनल हाईवे 58 से अगवा कर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। सुनील पाल मुंबई पहुंचे, जहां उनकी पत्नी की तरफ से जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई। बाद में यह केस मेरठ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। अभी मेरठ पुलिस ने छानबीन शुरू भी नहीं की थी कि बिजनौर से एक ऐसा ही मिलता जुलता केस सामने आ गया। यह केस फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का था, जिन्हें ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने बुलाकर अगवा किया गया और फिर दो लाख रुपये की फिरौती वसूली गई। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिजनौर पुलिस ने वारदात पर काम किया और एक माह के भीतर ही करीब 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को मुठभेड़ के बाद दबोचा। बिजनौर पुलिस मुश्ताक खान केस खोल चुकी है। दावा किया कि सुनील पाल का अपहरण भी इसी गैंग ने किया था क्योंकि बिजनौर पुलिस इस मामले को खोल चुकी है। ऐसे में मेरठ पुलिस के सामने खुलासे की केवल रस्म अदायगी ही करनी है ताकि निर्धारित समय के भीतर चार्जशीट लगाई जा सके। लालकुर्ती पुलिस बिजनौर जाकर सभी 9 आरोपियों के जेल में ही बयान दर्ज कर चुकी है। अभी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका सवाल केवल लवी पाल ही दे सकता है। पुलिस उसके लिए लवी पाल की कस्टडी रिमांड मांग रही है, जिसके लिए आवेदन किया गया है। शुक्रवार को इस मामले में लवी पाल को बिजनौर जेल से यहां कोर्ट के सामने लाया जाना था लेकिन वह नहीं आ सका। इंस्पेक्टर कवीश मलिक ने बताया कि 27 तारीख को उन्हें कोर्ट ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। वह मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे ताकि लवी पाल की रिमांड मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।