Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठComedian Deepu Srivastava Visits Meerut Promotes Laughter and Celebration

सिटी गेस्ट : पहले लाफ्टर बाकी सब आफ्टर: कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव

मेरठ में कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हंसी पर कोई टैक्स नहीं लगता, इसलिए लोगों को हंसना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और मेरठ के बारे में अपनी पसंद का जिक्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 17 Sep 2024 02:43 AM
share Share

मेरठ। लाफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव सोमवार को मेरठ आए। कंकरखेड़ा में महाराजा रेस्टोरेंट पर उनका टीवी कलाकार जूनियर सनी देओल राजीव कुमार ने स्वागत किया। दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हंसी पर कोई टैक्स नहीं लगता, इसलिए लोगों को खूब हंसना चाहिए। मेरे लिए सबसे पहले लाफ्टर बाकी सब आफ्टर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देकर और मुलाकात कर ऋषिकेश से दिल्ली जाते समय वह कंकरखेड़ा में रुके। उन्होंने कहा कहा मेरठ बहुत अच्छा शहर है। यहां बड़े भाई राजू श्रीवास्तव भी आ चुके हैं। कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने कहा अभी तो मेरठ की चाय पी है, जल्दी आकर खाना भी खाऊंगा। दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को खिलखिलाकर हंसाना भी एक इबादत है। लोग हंसना भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि वह राजू श्रीवास्तव को आदर्श मानते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों से कॉमेडी कर रहे हैं। 2000 से अधिक लाइव शो और कई देशों का भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान जूनियर सनी देओल राजीव कुमार के साथ विनायक, गुलशन, निकिता सिंह, राहुल बाबा, गौरव, विकास भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें