Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCoal businessman killed in broad daylight in Meerut

मेरठ में कोयला कारोबारी की दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या

Meerut News - ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में सोमवार को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी की बदमाशों ने ऑफिस के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 27 April 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में सोमवार को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी की बदमाशों ने ऑफिस के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर मौजूद बेटा दौड़कर आया और घायल कारोबारी को केएमसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना का पता लगते ही कई व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। वारदात का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मुकदमा दर्ज किया गया है।

पंजाबीपुरा निवासी अरुण जैन शहर के बड़े कोयला कारोबारी थे। इनका मेजर ध्यानचंद नगर में महावीरा कोल डिपो नाम से ऑफिस है। अरुण जैन और उनके बड़े बेटे आयुष सोमवार दोपहर ऑफिस पर थे। बेटा ऊपरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य को देख रहा था और अरुण जैन अपने ऑफिस में थे। इसी दौरान मास्क लगाए दो बदमाश ऑफिस में घुस आए और अरुण जैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सीने में तीन गोलियां लगते ही अरुण जैन लहूलुहान हो गए और बदमाश भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनते ही आयुष नीचे दौड़े। केबिन में पिता लहूलुहान पड़े थे। तुरंत ही पिता को लेकर आयुष केएमसी पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने अरुण जैन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया। व्यापारी नेताओं ने पुलिस अधिकारियों के फोन घनघनाने शुरू कर दिए। भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि विनोद जैन भी मौके पर पहुंच गए। अरुण जैन विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन के चाचा थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात लूट के इरादे से करने की आशंका जताई गई है।

-----------

कारोबारी अरुण जैन की दो बदमाशों ने हत्या की है। पुलिस जांच में लगी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दो थानों की पुलिस के अलावा एसओजी को लगाया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें