Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCM Yogi can come to Meerut officer reached villages

मेरठ आ सकते हैं सीएम योगी, गांवों में पहुंचे अफसर

Meerut News - प्रभारी मंत्री के दौरे के बाद अब कभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ में दौरा हो सकता है। आगरा और अलीगढ़ मंडल के दौरे के बाद अधिकारियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 14 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

प्रभारी मंत्री के दौरे के बाद अब कभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ में दौरा हो सकता है। आगरा और अलीगढ़ मंडल के दौरे के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, गांवों में लगातार हो रही मौत और बीमारी को लेकर गुरुवार को कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर सीडीओ शशांक चौधरी, डीपीआरओ आलोक सिन्हा और अधिकारियों ने गगोल, खेड़ा समेत विभिन्न गांवों में जाकर जायजा लिया। गगोल में 50 के मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया। वहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से जाकर बयान लिए। 16 लोगों की एक माह में मौत की पुष्टि हुई। हालांकि कारण अलग-अलग बताए गए। डीएम ने कहा कि गांवों में संक्रमण है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं।

बुधवार को कमिश्नर ने सीडीओ को गांवों का जायजा लेने के निर्देश दिए। उधर, गगोल, खेड़ा समेत की गांवों में लोगों की मौत की सूचना के बाद डीएम ने सीडीओ, डीपीआरओ और अन्य अधिकारियों को गांवों में जायजा लेने को कहा। सीडीओ के नेतृत्व में टीम ने परतापुर क्षेत्र के गगोल गांव का जायजा लिया। वहां 40 लोगों के बयान भी लिए गए। ग्रामीणों के अनुसार 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, लेकिन मौत के कारण अलग-अलग हैं। उसके बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सरधना व दौराला ब्लॉक का सीडीओ निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कंटेनमेंट जोन में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए ।

सीडीओ शशांक चौधरी सरधना ब्लॉक के अफजलपुर किठोली, सकौती, दादरी व खेड़ा ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था व संक्रमित ग्रामीणों को मेडिकल किट मुहैया कराई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन में लोग घूमते नजर आए इस पर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ दौराला ब्लॉक के मटौर व वलीदपुर का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आज कुछ गांवों का कमिश्नर लेंगे जायजा

शुक्रवार को मेरठ-बागपत जिले के कुछ गांवों का कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह जायजा लेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर शासन की ओर से लगातार विशेष सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें