Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCloudy throughout the day the weather is clear from today

दिनभर बादल-बूंदाबांदी, आज से मौसम साफ

पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को मैदानों में दिनभर दिखाई दिया। दोपहर के वक्त कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई जबकि कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 24 March 2021 03:31 AM
share Share

पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को मैदानों में दिनभर दिखाई दिया। दोपहर के वक्त कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई जबकि कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। देर रात मेरठ में तेज हवाएं चलीं। दिनभर बादल और तेज हवाओं से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। हालांकि आज से मौसम पूरी तरह से साफ होने के आसार हैं। 29 मार्च तक मौसम पूरी तरफ साफ रहेगा। होली के बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने के आसार हैं।

3.8 डिग्री सेल्सियस फिसला दिन का पारा

मेरठ। मंगलवार को दिन का तापमान 28.6 और रात का 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार मोदीपुरम क्षेत्र में दिन का पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मोदीपुरम क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ। मेरठ शहर में दिन का तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम जबकि रात का सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मेरठ में 5.30 बजे तक 0.4 मिमी बारिश हुई। वहीं, मेरठ में मंगलवार को एक्यूआई 231 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है।

तेज हवाएं चली, दिन में लौटी हल्की ठंड

मंगलवार को दिनभर तेज हवाएं चली। इससे दिन में हल्की ठंड का दौर लौटा। 12 दिन बाद मेरठ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड हुआ। पिछले कुछ दिनों तक मेरठ में दिन का पारा सामान्य से अधिक चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें