लोहिया नगर में दो पक्षों में टकराव, जमकर पथराव
Meerut News - लोहियानगर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में मंगलवार रात मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में टकराव हो गया। एक पक्ष ने युवक के घर पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस...
लोहियानगर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में मामूली कहासुनी होने के बाद मंगलवार रात को दो पक्षों में टकराव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने युवक के घर पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया। पत्थरबाजी में युवक के घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दो पक्षों का होने के कारण तनाव की स्थिति है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी तुषार वर्मा कॉलोनी में ही परचून की दुकान पर मंगलवार रात को करीब 8:30 बजे सामान लेने गया था। दुकान पर ही तुषार की कॉलोनी निवासी फरमान से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो दुकान पर मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कर दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद फरमान अपने कुछ साथियों के साथ तुषार के घर पर पहुंच गया और वहां जमकर पथराव किया। पत्थरबाजी में तुषार के घर की खिड़की के शीशे भी टूट गए। मौके पर अफरातफरी माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद यूपी 112 और लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर दौड़ी। पुलिस ने फिलहाल फरमान, उसके भाई अमान और दोस्त मेहताब को गिरफ्तार किया है। तुषार की तहरीर पर मेहताब, अमान और मेहताब को नामजद करते हुए कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।