लॉकडाउन में शहर अनलॉक, पुलिस गायब, धड़ल्ले से घूम रहे लोग
Meerut News - शासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोगों को...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
शासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोगों को भी घर में रहने के लिए निर्देश दिया है। बावजूद इसके सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को रेला उमड़ रहा है। आदेशों का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस नहीं है। बेरोक टोक कोई कहीं भी जा रहा है। ऐसे में संक्रमण की चेन कैसे तोड़ी जाएगी, इस पर चिंता बढ़ रही है।
सदर बाजार :
हिन्दुस्तान टीम दोपहर के समय सदर बाजार पहुंची। यहां दुकानों के शटर नीचे करके सामान निकाला जा रहा था। यानी तय समय के बाद भी दुकानों को खोला जा रहा है। बाजार में बाकी दिनों की तरह ही रौनक थी। इसके अलावा बाकी बाजार भी गुलजार दिखा।
दिल्ली रोड:
दिल्ली रोड पर हिन्दुस्तान टीम दोपहर करीब एक बजे पहुंची। इस दौरान यहां कारों की लाइन लगी हुई थी। कुछ लोग स्कूटी, बाइक और चौपहिया वाहनों से निकले हुए थे। रेलवे रोड चौराहे से लेकर परतापुर तक कहीं चेकिंग नहीं मिली।
मलियाना रोड:
केएमसी अस्पताल से लेकर मलियाना चौकी तक कहीं भी चेकिंग नहीं हो रही थी। लोग सड़कों पर बिना रोकटोक घूम रहे थे। मलियाना चौकी पार करने के बाद देखा तो लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए हुए थे।
बेगमपुल:
बेगमपुल चौराहे पर भी पुलिस के दो सिपाही और कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी जरूर थे, लेकिन कोई रोक टोक नहीं थी। यहां लोग बिना किसी पूछताछ के निकल रहे थे। इसके अलावा बच्चा पार्क और ईव्ज चौराहे से लेकर हापुड़ अड्डे तक यही हाल था।
मवाना रोड :
मवाना रोड पर कमिश्नर आवास के चौराहे से लेकर गंगानगर थाने तक कहीं भी चेकिंग नहीं थी। न पुलिस और न प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद मिला। थाने के सामने से लोग बिना रोकटोक निकल रहे थे।
गढ़ रोड :
गढ़ रोड पर जगह जगह सब्जी और फल मंडी गुलजार थी। लोगों को जैसे कोरोना संक्रमण का डर ही नहीं। जगह जगह भीड़ लगाकर लोग खड़े हुए थे। थाना पुलिस या चेकिंग के नाम पर कहीं कोई व्यवस्था नहीं थी।
--------
पुलिस सख्ती से कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन कराएगी। जिन जगहों पर लापरवाही मिल रही है, वहां चालान किए जा रहे हैं और मुकदमे हो रहे हैं। जहां पुलिसकर्मी नहीं हैं, वहां चौकसी बढ़ाई जाएगी।
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।