मेरठ : रजिस्ट्री आफिस में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, भाग खड़े हुए दलाल
रजिस्ट्री आफिस में दिखी अव्यवस्था, आम आदमी का रजिस्ट्री कराना मुश्किल, डीएम को देंगे रिपोर्ट
शासन और डीएम के आदेश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सिविल लाइन पुलिस के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर छापा मारा। भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों को देख रजिस्ट्री आफिस में अंदर तक घुसे रहने वाले दलाल भाग खड़े हुए। वहीं जनता परेशान दिखी। मेडा भवन के दोनों रजिस्ट्री कार्यालयों में अफसरों को अव्यवस्था दिखी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अव्यवस्था को लेकर डीएम को रिपोर्ट दी जाएगी। सरकारी कार्यालयों में अव्यवस्था और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर शासन सख्त है। सोमवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने आरटीओ दफ्तर में छापा मारा था। मंगलवार को डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी का आदेश दिया। टीम जैसे ही मेडा भवन के रजिस्ट्री कार्यालयों में पहुंची तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय में मौजूद लोगों से पूछताछ की। बैनामे कराने वाले, करने वाले, दस्तावेज लेखक, वकील आदि मिले। कुछ ने खुद को गवाह बताया। दलाल जैसे लोग तो पुलिस के साथ अधिकारियों को देखते ही चुपके से निकल लिए। मौके पर मौजूद सब रजिस्ट्रार अंजलि और हर्षवर्द्धन यादव ने भी कुछ जानकारी दी। यह भी बताया गया कि दफ्तर में भीड़ का कारण पोर्टल का सही से नहीं चलना भी है। अब शहर में कहीं की भी रजिस्ट्री किसी कार्यालय में हो सकती है। इसके लिए ऑनलाइन टोकन जारी होता है। सिटी मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दफ्तर में अव्यवस्था मिली।
खाली कुर्सियों का नहीं मिला संतोषजनक जवाब
छापेमारी के दौरान रजिस्ट्री दफ्तर में अंदर की कुर्सियां खाली मिलने पर सभी आश्चर्यचकित रह गए, जबकि आम दिनों में अंदर तक लोग घुसे रहते हैं। बताया गया कि कई लोग छुट्टी पर हैं। कुछ लोग अभी आने वाले हैं। सिटी मजिस्ट्रेट और अधिकारी इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। इसके बाद चेतावनी देकर टीम लौट गई।
तब तक कलक्ट्रेट के रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंच गई सूचना
मेडा भवन के रजिस्ट्री कार्यालयों में छापेमारी जैसे ही हुई तो कलक्ट्रेट स्थित दोनों रजिस्ट्री कार्यालयों में भी सूचना पहुंच गई। हालांकि टीम वहां नहीं आई, लेकिन कर्मचारी सतर्क रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।