Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChitra Suryavanshi Wins Gold at 4th Asian Roll Ball Championship in Goa

मेरठ : चाय वाले की बेटी का कमाल, रोल बॉल चैंपियनशिप में गोवा में जीता गोल्ड

Meerut News - मेरठ की चित्रा सूर्यवंशी ने 16 से 19 दिसंबर तक गोवा में आयोजित 4 वीं एशियन रोल बॉल चैंपियनशिप में टीम इंडिया का हिस्सा बनकर गोल्ड मेडल जीता। चित्रा के स्वागत में परिवार और स्थानीय लोगों ने आरती उतारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 21 Dec 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। शास्त्रीनगर निवासी एवं गढ़ रोड पर मंगलपांडेनगर में टी-स्टॉल संचालक सुनील कुमार की बेटी चित्रा सूर्यवंशी ने 16 से 19 दिसंबर तक गोवा में आयोजित हुई 4 वीं एशियन रोल बॉल चैंपियनशिप में टीम इंडिया में हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में टीम इंडिया विजयी रही। शुक्रवार को गोवा से टीम गोल्ड के साथ वापस लौटी। गोल्ड के साथ मेरठ पहुंची चित्रा सूर्यवंशी का परिजनों ने आरती उतारकर और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। गोवा में आयोजित चैंपियनशिप में टीम इंडिया में 12 खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें यूपी से दो खिलाड़ियों को चयनित किया गया था। इनमें एक मेरठ से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राजनीतिक विज्ञान की छात्रा चित्रा सूर्यवंशी और दूसरी खिलाड़ी बनारस की वर्षा शामिल थी। उनका चयन आठ से 15 दिसंबर तक कर्नाटक में चले कैंप में किया गया था। वहीं उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रतियोगिता में दस देशों की टीमों ने हिस्सा लिया। कोच अंकुर गुप्ता है। बेटी के गोल्ड मेडल के साथ आने पर पिता सुनील कुमार, माता पूनम, भाई अनिकेत, बहन चीनू सूर्यवंशी एवं निधि सू्र्यवंशी समेत संबंधियों, परिचितों ने स्वागत किया और मेरठ के साथ परिवार का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें