चाइनीज मांझे से मौत में अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज
Meerut News - मेरठ में चाइनीज मांझे से सुहैल की मौत ने हड़कंप मचा दिया। डीजीपी कार्यालय ने मेरठ पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। सुहैल के पिता की काउंसिलिंग के बाद तहरीर दी गई और अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया...
मेरठ। चाइनीज मांझे से सुहैल की मौत के मामले में लखनऊ तक हड़कंप मचा। डीजीपी कार्यालय से मेरठ पुलिस के अफसरों को कॉल आया और घटना की जानकारी ली गई। साथ ही इस संबंध में कार्रवाई और आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सुहैल के परिजनों को तहरीर देने के लिए रजामंद किया गया। शुरूआत में सुहैल के पिता तहरीर नहीं देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने दो घंटे तक काउंसिलिंग की, जिसके बाद तहरीर मिली। इसके बाद अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, सुहैल की बाइक के बैग में भी चाइनीज मांझा मिला था, जो गोलाकुआं से खरीदा था। नवाजिश से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक पतंग विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है।
कमालपुर निवासी जान मोहम्मद पत्थर और टाइल्स लगाने काम करते है। परिवार में चार बेटे गुड्डू, सुहैल, साहिल व छोटा और एक बेटी कहकशा है। सुहैल भी पिता के साथ पत्थर लगाने का काम करता था। सोमवार को सुहैल काम पर नहीं गया था और अपने दोस्त के साथ पत्थर काटने की मशीन ठीक कराने गोलाकुआं पर आया था। यहीं से एक पतंग विक्रेता से सुहैल ने चाइनीज मांझा खरीद लिया था और इसके बाद दोस्त के साथ वापस घर आ रहा था। इसी दौरान हवा में उड़ता हुआ चाइनीज मांझा आया और सुहैल की गर्दन में लिपटकर गर्दन को चीर दिया। हादसे में सुहैल की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी पर सुहैल के परिजन मेडिकल थाने पहुंच गए। यहां पर परिजनों ने सुहैल का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव ले जाने की जिद पर अड़ गए।
--------------------------------
लखनऊ से घनघनाएं फोन
चाइनीज मांझे से युवक की मौत के मामले में लखनऊ तक हड़कंप मच गया। इस मामले में डीजीपी कार्यालय से मेरठ के पुलिस अफसरों के पास कॉल आया। इस दौरान घटना की जानकारी ली गई और कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत ही सुहैल के परिजनों को तहरीर देने के लिए रजामंद किया गया। दो घंटे काउंसिलिंग की गई और शव को मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं, सुहैल के पिता जान मोहम्मद से तहरीर दी गई और इसी तहरीर पर अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
------------------------------------
सुहैल ने खुद भी खरीदा था चाइनीज मांझा
हादसे के बाद सुहैल की बाइक से चाइनीज मांझा की रील बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने नवाजिश से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोलाकुआं पर एक दुकानदार से सुहैल ने ये मांझा खरीदा था। इसके बाद मेडिकल पुलिस ने तुरंत ही गोलाकुआं पर फहीम पतंग की दुकान पर दबिश दी और फहीम निवासी गली-18 लक्खीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। दुकान से कुछ मांझा भी बरामद किया गया। फहीम से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ अलग से चाइनीज मांझा बेचने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।