चाइनीज मांझे से होमगार्ड का होठ कटा, 16 टांके आए
Meerut News - सोमवार को मेरठ में चाइनीज मांझे के कारण एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शाम को एक 2 वर्षीय बच्ची का गला भी मांझे से कट गया। इसके अलावा, होमगार्ड सैयद आसिफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 16 टांके...
सोमवार मेरठ वासियों पर भारी पड़ा। सुबह 21 वर्षीय सुहेल की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मौत हो गई तो शाम को पहले दो वर्षीय मासूम का चाइनीज मांझे से गला कट गया और फिर ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड भी पीवीएस मॉल के आगे चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्ची की पांच इंच गर्दन कट गई जबकि होमगार्ड का ऊपरी होठ चाइनीज मांझे से दो हिस्सों में बट गया। होमगार्ड के 16 टांके आए हैं। लालकुर्ती निवासी 42 वर्षीय सैयद आसिफ अली होमगार्ड में तैनात हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी लोहियानगर थाने में चल रही है। सोमवार शाम हर रोज की तरह आसिफ अली अपनी बाइक से लोहियानगर थाने जा रहे थे। करीब साढ़े चार बजे पीवीएस मॉल के निकट अचानक सामने आए चाइनीज मांझे ने आसिफ को लहूलुहान कर दिया। आसिफ की बाइक फिसल गई। गनीमत रही कि बाइक ज्यादा रफ्तार में नहीं थी। लोगों ने उन्हें संभाला। देखा चाइनीज मांझे ने आसिफ का ऊपरी होंठ बीच से चीर दिया है। पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया। आनन फानन में लोग उन्हें पास ही एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार कर होंठ पर टांके लगा दिए। कुछ देर बाद ही उनके भाई लालकुर्ती व्यापार संघ के अध्यक्ष सैयद अशरफ अली भी कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सकों से बात की। सैयद अशरफ अली ने बताया कि आसिफ को करीब चार इंच लंबा घाव हुआ है, जिस पर 16 टांके आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।