भगवान श्रेयांसनाथ का गर्भ कल्याणक मनाया
Meerut News - मेरठ के महावीर जयंती भवन में चल रहे प्रशिक्षिण शिविर में बच्चों ने भगवान श्रेयांसनाथ का गर्भ कल्याणक मनाया। यह पर्व ग्यारहवें तीर्थंकर श्रेयांसनाथ का जन्मोत्सव है, जिसे ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी को मनाया...

मेरठ। शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में चल रहे प्रशिक्षिण और संस्कार शिविर में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने रविवार को भगवान श्रेयांसनाथ का गर्भ कल्याणक मनाया। सौरभ जैन और गौरव जैन ने बच्चों को बताया कि ग्यारहवें तीर्थंकर श्रेयांसनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी को मनाया जाता है। इनके पिता का नाम विष्णु राय और माता का नाम वेणुदेवी था। इनका जन्म सिंहपुर में और मोक्ष सम्मेद शिखर में हुआ। अतुल जैन ने बच्चों से प्रक्षाल की सभी आवश्यक क्रियाएं संपन्न कराईं। सम्यक जैन, वैभव जैन ने बच्चों को पूजन विधि कराई। भगवान श्रेयांसनाथ का अभिषेक और शांतिधारा का सौभाग्य प्रशांत जैन को प्राप्त हुआ।
सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। प्रमोद जैन पारस, विजय जैन, अक्षय जैन, सुदीप जैन, पारस जैन, अर्पित जैन का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।