बच्चों ने दुर्गा के नौ अवतारों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया
कोविड-19 के चलते स्प्रिंग डेल्स गर्ल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने घर पर तैयार होकर दुर्गाष्टमी और रामनवमी का पर्व आयोजित किया l इसमें कक्षा 6, 7 और 8...
मवाना। संवाददाता
कोविड-19 के चलते स्प्रिंग डेल्स गर्ल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने घर पर तैयार होकर दुर्गाष्टमी और रामनवमी का पर्व आयोजित किया l इसमें कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया l नव दुर्गा के रूपों और राम के चित्रों को रंगों के माध्यम से कोलाज बनाकर दर्शाने का प्रयास किया l बच्चों ने दुर्गा के नौ अवतारों को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
गर्ल्स विंग की डायरेक्टर मीनू रस्तोगी ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा तथा उनका उत्साहवर्धन किया l उन्होंने नारी की शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया l स्कूल की हेड मिस्ट्रेस एकता चड्ढा ने भी बच्चों को घर पर रहकर शिक्षा के साथ स्कूल में होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया l सभी प्रतियोगियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें ई-सर्टिफिकेट भी दिए गए। उधर, कक्षा यूकेजी से पांच तक की छोटी-छोटी कन्याओं आराध्या, नव्या, वृंदा, अर्तिका, चेष्टा, आद्या, अनविका आदि ने मां काली, शैलपुत्री, स्कंद माता, कुष्मांडा, ब्रह्मचारिणी आदि देवी का रूप धारण करके फोटो के माध्यम से मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को दर्शाया। सिंह पर सवार हाथों में खड्ग लिए मां दुर्गा की वेशभूषा में बालिकाओं ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रबंधक मनोज रस्तोगी ने सभी का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।