युवा लगाएंगे उद्योग, बेरोजगारों को देंगे रोजगार
Meerut News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत 3000 युवाओं को लोन देकर उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य है। योजना में पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए अनुदान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के...
जिले में युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से लाभांवित किया जाएगा। योजना के तहत लोन देकर युवाओं से उद्यम स्थापित कराए जाएंगे। योजना के तहत तीन हजार युवाओं को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य रखा है। उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार हेतु उद्यमों की स्थापना को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की गई। योजना में वित्त पोषण-उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के ऋण पर अनुदान निर्धारित किया जाएगा। पांच लाख से अधिक दस लाख तक परियोजना लागत वाली इकाइयों में ऋण/वित्त की व्यवस्था लाभार्थी को स्वयं के स्रोतों से करनी होगी। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 12.5 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जन जाति/दिव्यांगजन के लाभार्थियों को परियोजना लागत का दस प्रतिशत स्वयं से अंशदान के रूप में जमा करना होगा।
लाभार्थी को परियोजना लागत या अधिकतम पांच लाख, जो भी कम हो, का दस प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। सहायक प्रबंधक दिनेश आर्य और अनुज लवानिया ने बताया योजना का लाभ प्राप्त करने को इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल https://msme.up.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं।
योजना के लाभ के लिए पात्रता
- आवेदक प्रदेश का निवासी हो, आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण होना चाहिए
- इंटर उत्तीर्ण या समकक्ष को वरीयता दी जाएगी
- आवेदक सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किए हो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।