Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University to Introduce 120-Seat Open Theater and Auditorium

कैंपस को जल्द मिलेगी ओपन थियेटर की सौगात

चौ. चरण सिंह विवि में जल्द ही 120 सीटर ओपन थियेटर और लगभग 200 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। ये सुविधाएं छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने का नया मंच प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 6 Nov 2024 01:48 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में जल्द ही 120 सीटर ओपन थियेटर की सौगात मिलने जा रही है। पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में इस ओपन थियेटर पर काम शुरू हो गया है। यह ओपन थियेटर छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का नया मंच देगा। विवि कैंपस में ये पहला ओपन थियेटर होगा। थियेटर के बराबर में पार्क भी होगा। ऑडिटोरियम का निर्माण भी जल्द

जनसंचार स्कूल में जल्द ही ऑडिटोरियम की नींव पड़ने जा रही है। करीब दो सौ सीट का यह ऑडिटोरियम सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें छात्र सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी एवं प्रस्तुति दे सकेंगे। यह ऑडिटोरियम भी थियेटरनुमा होगा जिसमें नाट्य एवं फिल्म की प्रस्तुति की जा सकेगी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर है विवि का जोर

विवि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच साप्ताहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जोड़ने पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को सामने लाते हुए व्यक्तित्व विकास करने का है। ऐसे में ओपन थियेटर और थियेटरनुमा ऑडिटोरियम विद्यार्थियों को नया मंच प्रदान करेगा।

एमएससी एजी का परिणाम जारी

विवि ने एमएससी एजी प्लांट पैथोलॉजी प्रथम-द्वितीय सेमेस्टर और बीएससी होम साइंस द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें