छात्रसंघ चुनावों की गेंद कॉलेजों की पाले में
चौधरी चरण सिंह विवि में छात्रसंघ चुनावों की मांग के बीच कॉलेजों को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव कराने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। दिसंबर में...
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की लगातार उठ रही मांग के बीच फैसले की गेंद कॉलेजों के पाले में चली गई है। विवि ने कॉलेजों से छात्रसंघ चुनाव कराने पर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके। ऐसे में कॉलेजों की रिपोर्ट से ही विवि चुनाव पर अंतिम निर्णय लेगा। हालांकि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के हिसाब से कैंपस से कॉलेज तक अब चुनाव नहीं हो पाएंगे। दोनों ही जगह चुनाव कराने की अवधि तय समय सीमा से ज्यादा हो चुकी है। छह से आठ हफ्ते में चुनाव होने चाहिए
लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद अधिकतम छह से आठ हफ्ते में चुनाव होने चाहिए। सितंबर के आखिरी हफ्ते में विवि ट्रेडिशनल विषयों में प्रवेश प्रक्रिया बंद कर चुका है। एक अक्तूबर से 15 नवंबर तक छह हफ्ते गुजर चुके हैं। अब दो हफ्ते बाकी हैं। इस अवधि में कॉलेजों से रिपोर्ट और फिर चुनाव करा पाना संभव नहीं होगा। कॉलेजों में अभी परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाएं हैं। शासन ने किसी भी स्थिति में परीक्षाओं को समय से कराने के निर्देश दिए हैं। यदि चुनाव हुए तो परीक्षा फॉर्म भरने का काम प्रभावित होगा। विवि के पेपर 10 दिसंबर से जनवरी के आखिर तक चलेंगे। इस अवधि में भी चुनाव संभव नहीं हो सकेंगे। इन स्थिति में अब छात्रसंघ चुनाव की कोई उम्मीद नहीं बची है। प्रदेश के किसी राज्य विवि ने भी अभी तक चुनाव नहीं कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।