एलएलबी की दूसरी कटऑफ जारी, प्रवेश 30 तक
चौ. चरण सिंह विवि ने संबद्ध कॉलेजों के लिए एलएलबी, बीए-एलएलबी, और बीकॉम-एलएलबी की दूसरी वरीयता सूची जारी की है। प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। छात्रों को अपनी लॉगइन आईडी से...
- चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों के लिए जारी की गई दूसरी वरीयता सूची - बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी की वरीयता सूची भी साथ में, आज से प्रवेश
मेरठ। प्रमुख संवाददाता
चौ. चरण सिंह विवि ने संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एवं बीपीईएस की दूसरी वरीयता सूची गुरुवार शाम जारी कर दी। इस मेरिट से कॉलेजों में आज से 30 सितंबर तक प्रवेश होंगे। मेरिट में शामिल छात्र अपनी लॉगइन आईडी से प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) प्राप्त कर प्रवेश ले सकते हैं। कॉलेज 30 सितंबर की शाम तक ही प्रवेशित सभी छात्रों के प्रवेश की विवि पोर्टल पर ऑनलाइन पुष्टि करेंगे।
बीएससी शारीरिक शिक्षा की वरीयता सूची आज
संबद्ध कॉलेजों में बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल पाठ्यक्रम में दूसरी ओपन मेरिट आज जारी होगी। पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्र लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए चयनित कॉलेजों में आज जमा करा दें। कॉलेज शनिवार को मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्रवेश करेंगे। कॉलेजों को इसी दिन प्रवेश की ऑनलाइन पुष्टि भी करनी होगी।
विवि ने जारी किए परिणाम
विवि ने एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग द्वितीय सेमेस्टर सीबीसीएस, बीए प्रथम वर्ष प्राइवेट, बीएड प्रथम वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है। विवि ने विभिन्न विषयों के चुनौती मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। छात्र आज से विवि वेबसाइट से अपने परिणाम देख सकते हैं।
सस्य विज्ञान की आरडीसी 30 को
विवि में सस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) विषय की शोध उपाधि समिति (आरडीसी) की बैठक 30 सितंबर को होगी। जिन छात्रों का प्री-पीएचडी कोर्सवर्क पूरा हो चुका है और विभागीय शोध समिति में शामिल हो चुके हैं, वे उक्त तिथि को 11 बजे आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में पहुंच सकते हैं। पूर्व में हुई आरडीसी में ‘डी श्रेणी पाने वाले छात्रों को भी प्रस्तावित तिथि में शामिल होने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।