Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Prepares for NEP Exam Forms Amid Confusion

एनईपी परीक्षा फॉर्म की तैयारी, फैसले का इंतजार

दिसंबर के पहले हफ्ते में चौ. चरण सिंह विवि ने एनईपी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू की है। विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर लिंक सक्रिय किया है, लेकिन छात्रों में असमंजस है। अक्षय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 16 Nov 2024 01:03 AM
share Share

दिसंबर के पहले हफ्ते में एनईपी परीक्षाओं के प्रस्ताव के बीच चौ. चरण सिंह विवि ने परीक्षा फॉर्म भरवाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। समर्थ पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपलोड होने के बाद जारी लॉगइन प्रक्रिया के बीच विवि ने बैकअप में पुरानी व्यवस्था को भी तैयार रखा है। शासन के निर्देशों के बाद विवि समर्थ पोर्टल एवं निजी कंपनी का विकल्प चुनते हुए फॉर्म भरवाना शुरू कर देगा। विवि ने वेबसाइट पर एनईपी परीक्षा फॉर्म का लिंक शुरू कर दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से विवि ने निजी कंपनी से फॉर्म भरवाने की कोई घोषणा नहीं की है। बिना सूचना लिंक सक्रिय होने से छात्रों ने इसे मुद्द बनाया है। अक्षय बैंसला के अनुसार विवि वेबसाइट पर एनईपी परीक्षा फॉर्म का लिंक सक्रिय है और फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में विवि स्थिति स्पष्ट करे कि छात्रों को क्या करना है। अक्षय के अनुसार पूर्व में विवि ने परीक्षा फॉर्म रुकवा दिए थे। इससे अब वेबसाइट पर फॉर्म का लिंक शुरू होने से छात्र एवं कॉलेज असमंजस में हैं। वहीं, छात्रों ने समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर बीकॉम ऑनर्स का नाम नहीं होने पर आंदोलन की घोषणा की है। अक्षय के अनुसार चार वर्षीय बीकॉम ऑनर्स का नाम विवि ने अनुमोदित करते हुए समाज कल्याण विभाग को नहीं भेजा। ऐसे में इस कोर्स के छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। छात्र उक्त दोनों मुद्दों पर आज कैंपस में प्रदर्शन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें