Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Plans Expansion of Exam and Confidential Department

परीक्षा-गोपनीय विभाग और ऊंचा होगा

Meerut News - चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा एवं गोपनीय विभाग के लिए एक नई मंजिल बनाने का निर्णय लिया है। इस मंजिल पर तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों के रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जाएंगे। नए कॉम्पेक्टर के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा-गोपनीय विभाग और ऊंचा होगा

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में छह जिलों के तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिकॉर्ड संभालने वाला परीक्षा एवं गोपनीय विभाग और ऊंचा होगा। विश्वविद्यालय रिकॉर्ड संभालने के लिए गोपनीय एवं परीक्षा विभाग पर एक मंजिल और बनवाएगा। इस मंजिल पर केवल छात्रों के रिकॉर्ड रखे जाएंगे। रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय कॉम्पेक्टर की व्यवस्था करेगा। इससे रिकॉर्ड खराब नहीं होगा और धूल से बच सकेगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद, डिप्टी रजिस्ट्रार परीक्षा सत्यप्रकाश, मुख्य अभियंता मनीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से गोपनीय एवं परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य स्थान की कमी से जूझ रहे इन दोनों ही विभागों में संभावित विकल्प पर विचार करना था। इसी क्रम में एक मंजिल बढ़ाने का विचार हुआ। टीम ने मंदिर के पास स्थित पार्किंक को ओल्ड हॉस्टल के पास स्थित जगह में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है। विश्वविद्यालय इन प्रस्तावों पर अंतिम फैसला अगले हफ्ते करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें