Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Opens Registration for Law Courses PG Diploma Merit List Released

लॉ कोर्स में आज से दस तक फिर पंजीकरण

चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी कोर्स के लिए पंजीकरण आज से खुल गया है। छात्र 10 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं और 11 अक्टूबर तक ऑफर लेटर जमा कर सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 7 Oct 2024 11:34 PM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एवं एलएलबी कोर्स की रिक्त सीटों पर पंजीकरण आज से फिर खुल जाएंगे। छात्र विवि वेबसाइट पर आज से 10 अक्तूबर तक पंजीकरण कराते हुए ऑफर लेटर डाउनलोड कर 11 अक्तूबर तक अपनी इच्छा से किसी भी कॉलेज में जमा करा सकेंगे। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से 14 से 16 अक्तूबर तक वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए प्रवेश कर सकेंगे। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों को दोबारा से पंजीकरण की जरूरत नहीं है। वे सीधे ऑफर लेटर डाउनलोड कर मनचाहे कॉलेज में जमा करा सकते हैं।

पीजी डिप्लोमा साइबर क्राइम की मेरिट जारी

विवि ने पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड लॉ की दूसरी वरीयता सूची सोमवार शाम जारी कर दी। छात्र आज से दस अक्तूबर तक कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा कर प्रवेश करा सकेंगे।

कॉलेजों में बीपीईएस के प्रवेश 10-11 से

कॉलेजों में बीपीईएस के लिए दूसरी एवं अंतिम ओपन मेरिट के लिए आज एवं कल ऑफर लेटर जमा करा करेंगे। कॉलेज 10-11 में प्रवेश करते हुए इसी दिन प्रवेश कंफर्म करेंगे। वहीं, कैंपस में बीपीईएस कोर्स के लिए आठ एवं नौ अक्तूबर को ऑफर लेटर जमा कर 14-15 अक्तूबर तक प्रवेश कर सकेंगे।

एमए प्रथम वर्ष प्राइवेट के रिजल्ट जारी

विवि ने एमए अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र प्रथम वर्ष प्राइवेट के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं। विवि ने चुनौती मूल्यांकन और स्क्रूटनी परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।

बीएएमएस, बीयूएमएस की परीक्षाएं पांच नवंबर से

विवि ने संबद्ध कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीडीएस, एमडीएस कोर्स की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री कोर्स की परीक्षाएं पांच नवंबर से होंगी। विवि ने पूर्व में जारी तिथियों को संशोधित करते हुए नई तिथि जारी कर दी। विवि के अनुसार परीक्षाएं दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में 28 नवंबर तक चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें