Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Meeting Provides Relief for Part-Time PhD Students

सीसीएसयू ने खोले पार्ट टाइम पीएचडी के लिए रास्ते

Meerut News - मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की बैठक में पार्ट टाइम पीएचडी छात्रों को राहत देने का निर्णय लिया गया। यदि किसी शोध छात्र को नौकरी मिलती है, तो वह नियमित से पार्ट टाइम मोड में आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 13 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएसयू ने खोले पार्ट टाइम पीएचडी के लिए रास्ते

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की बुधवार को बैठक हुई। इसमें पार्ट टाइम पीएचडी करने वालों को राहत दी गई। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक में पार्ट टाइम पीएचडी के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिन शोध छात्रों की पीएचडी करने के दौरान नौकरी लग जाती है, वह रेगुलर मोड से पार्ट टाइम पीएचडी मोड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोई छात्र विभाग द्वारा निर्धारित अनिवार्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अंतर-विषयक पाठ्यक्रम लेना चाहता है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। इस स्थिति में छात्र को एनटीए या एनपीटीईएल द्वारा नामित केंद्रों पर अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होना होगा। समिति ने निर्णय लिया कि यूजी ऑनर्स कार्यक्रम के लिए वैल्यू एडिशन कोर्स (2 क्रेडिट) केवल द्वितीय सेमेस्टर में स्वयं पोर्टल के माध्यम से अनुमति दी जाएगी। अन्य सेमेस्टरों के लिए वैल्यू एडिशन कोर्स पाठ्यक्रम विभाग में भौतिक रूप से संचालित किए जाएंगे। यदि द्वितीय सेमेस्टर में संबंधित विषय का कोई उपयुक्त पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं होता है, तो इसे चतुर्थ सेमेस्टर में चुना जा सकता है। मूल्यांकन का तरीका इस प्रकार होगा कि 30 प्रतिशत अंक स्वयं द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। 70 प्रतिशत अंक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। स्वयं पाठ्यक्रम की सफलतापूर्वक पूर्णता के लिए छात्रों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर हरे कृष्णा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र ढाका, प्रोफेसर संजय भारद्वाज, प्रोफेसर रमाकांत, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर जितेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें