Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Launches Free Distance Education for MBA and More

जनवरी से ही मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आगाज

Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि ने जनवरी सत्र से ओडीएल (दूरस्थ शिक्षा) शुरू करने की घोषणा की है। एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग और एचआर में आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी। यूजीसी से सहमति मिल चुकी है और अन्य आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 Nov 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध जिलों के छात्र-छात्राओं के लिए मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) जनवरी सत्र से शुरू होने जा रही है। विवि अगले हफ्ते तक एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग और एचआर में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करने की तैयारी में है। यूजीसी ने विवि को जनवरी सत्र के लिए आवेदन लेने की सहमति मिल चुकी है। एमबीए के साथ अन्य आठ विषयों में प्रवेश के लिए विवि जल्द ही निर्णय लेगा। विवि के अनुसार, पेमेंट गेटवे शुरू होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। छात्र डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) के पोर्टल पर सबसे पहले पंजीकरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करेंगे। यहां पंजीकरण पूरा करने पर छात्र को डीईबी आईडी मिलेगी। डीईबी से छात्र का पंजीकृत डाटा सीसीएसयू को शेयर हो सकेगा और विवि इसमें से अपनी जरुरत के अनुसार बिंदुओं को सुरक्षित रखेगा। विवि के अनुसार, पहले चरण में एमबीए में ही आवेदन खोलने पर ही सहमति है। बाकी विषयों में जनवरी तक निर्णय लेते हुए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। विवि में एमबीए केवल 18 हजार रुपये सालाना फीस पर हो सकेगा। विवि के अनुसार रेगुलर और ओडीएल एमबीए समान होंगे और मान्य होंगे। ऐसे में नौकरीपेशा ऐसे लोग जो अब एमबीए करने के इच्छुक हैं, वे विवि की उक्त प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। विवि छात्रों को कंटेंट उपलब्ध कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें