18 हजार रुपये में एमबीए कराएगा सीसीएसयू
चौ. चरण सिंह विवि ने पहली बार मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के तहत 18 हजार रुपये में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। जुलाई सत्र से MBA एचआर, मार्केटिंग और फाइनेंस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।...
पहली बार मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा शुरू करने जा रहा चौ. चरण सिंह विवि मात्र 18 हजार रुपये में एमबीए कराएगा। जुलाई सत्र से विवि ने ओडीएल के 11 कोर्स में से केवल तीन में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। गुरुवार को हुई बैठक में विवि ने एमबीए एचआर, एमबीए मार्केटिंग एवं एमबीए फाइनेंस को हरी झंडी दे दी। सभी 11 कोर्स और अगले साल नए मिलने वाले कोर्स को विवि जुलाई 2025 सत्र से शुरू करेगा। विवि के अनुसार, ओडीएल की प्रवेश प्रक्रिया वार्षिक रखी जाएगी, जो हर वर्ष जुलाई सत्र से शुरू होगी। मुक्त विश्वविद्यालयों में वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश का विकल्प मिलता है। विवि के अनुसार, ओडीएल में एमबीए की फीस 18 हजार रुपये सालाना होगी, जबकि कैंपस में रेगुलर एमबीए की फीस 55 हजार रुपये सालाना है। विवि के अनुसार ओडीएल में अन्य विवि की तुलना में सीसीएसयू में सबसे कम फीस होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।