Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Initiates Clothing Donation Drive for the Needy

वस्त्रदान से जरुरमंदों को सर्दी से बचाएगा सीसीएसयू

चौ. चरण सिंह विवि ने जरुरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए वस्त्रदान अभियान की शुरुआत की। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इसका उद्घाटन किया। इस शिविर में छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों ने कपड़े दान किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 20 Nov 2024 01:46 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि ने जरुरतमंदों का तन ढकने और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए मंगलवार को वस्त्रदान की शुरुआत की। वस्त्रदान में मिले कपड़ों को विवि सही कराकर, धोकर और पैक करके जरुरतमंदों तक पहुंचाएगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने वस्त्रदान का उद्घाटन किया। सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत पुराने वस्त्रों को दान करने के लिए हुए इस शिविर में छात्र, शिक्षक एवं आम लोगों ने वस्त्र दान किए। कुलपति ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग एवं आधुनिक जीवनशैली के चलते हमारे पास अक्सर ऐसे कपड़े होते हैं जो उपयोग में नहीं आते, लेकिन वे किसी जरुरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते हैं। यह अभियान समाज में दान और पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। कुलपति के अनुसार विवि इन वस्त्रों को ठीक कराकर, धोकर और पैक करके जरुरतमंदों तक पहुंचाएगा। भविष्य में इस तरह की मुहिम पुस्तक, पुराने कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे सामान के लिए भी होगी। निदेशक डॉ.नीरज सिंघल ने कहा कि विवि का प्रयास न केवल समाज सेवा का उदाहरण है बल्कि छात्रों और कर्मचारियों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। समन्वयक इं.आशुतोष मिश्रा ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य जरुरतमंदों को वस्त्र देते हुए समाज में संवेदनशीलता और जागरुकता लाना भी है। इस मौके पर रंजू अरोड़ा, डॉ.शोभित सक्सेना, प्रियंका, पारुल, विजय कुमार राम, संजीव चौधरी, मनोज कुमार, अभिषेक शर्मा, नागेश्वर, अनुपम, सपना, स्वाति आर्य, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें